बिहार विधान परिषद वेकेंसी 2024 – (Assistant Branch Officer, Stenographer, Data Entry Operator)

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Recruitment – बिहार विधान परिषद सचिवालय ने Assistant Branch Officer, Stenographer, Data Entry Operator के पद के लिए अलग – अलग भर्ती निकाली हैं. जिसके लिए बिहार विधान परिषद सचिवालय द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. जिसका विज्ञापन संख्या -02/2024 हैं. इन सभी पदों के लिए जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं. वह बिहार विधान परिषद सचिवालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन सभी पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 8 मार्च को प्रकाशित किया गया हैं. जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रेल तक चलेगी. जो भी इस नौकरी के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं. वह अंतिम तिथि 6 अप्रेल तक अपना ऑनलाइन आवेदन विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर कर लें. इस पोस्ट में विधानसभा परिषद सचिवालय वैकेंसी की पूरी जानकारी विस्तार में दी गई हैं.

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Recruitment

Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Recruitment For Various Post Overview

Article Bihar Vidhan Parishad Sachivalay Recruitment
Authority Bihar Legislative Council
Advt. No. 02/2024
Total Post 26
Post Name सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, आशुलिपिक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर
Application Start Date 12th March, 2024
Last Date 6th April, 2024
Apply Mode Online
Official Website biharvidhanparishad.gov.in

Vacancy Detail – Bihar Vidhan Parishad Sachivalay

बिहार विधान परिषद सचिवालय के द्वारा निकाली गई भर्ती के अलग – अलग पद कुछ इस प्रकार से हैं.

Post Name Total Post
Assistant Branch Officer 19
Data Entry Operator 05
Stenographer 02

Educational and Technical Qualifications

Post Name Educational / Technical Qualification
Assistant Branch Officer
  • स्नातक
  • हिंदी और अंग्रेज़ी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए
Data Entry Operator
  • केंद्र या राज्य सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वी ( इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए.
  • कम्पूटर में 8000 डिप्रेशन की गति प्रति मिनट होनी चाहिए.
Stenographer
  • स्नातक पास
  • हिंदी और अंग्रेज़ी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
  • आशुलेखन – हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड

Application Fee

बिहार विधान परिषद वेकेंसी 2024 के लिए अलग – अलग कैटेगरी के लिए जो आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं. वह नीचे दिया गया हैं.

Category Applications Fee
SC/ST Rs. 150 /-
Reserved / Unreserved Category Rs. 150 /-
PwD Candidates Rs. 150 /-
General/ OBC Rs. 600 /-

Age Limit (Age as on 01-01-2024)

Post Name Minimum Age Maximum Age
Assistant Branch Officer 21 Years 37 Years
Data Entry Operator 18 Years 37 Years
Stenographer 21 Years 37 Years

Salary

Post Name Salary per month
Assistant Branch Officer Level-7 (Rs. 44,900 – Rs. 1,42,400)
Data Entry Operator Level-4 (Rs. 25,500 – Rs. 81,100)
Stenographer Level-4 (Rs. 25,500 – Rs. 81,100)

Important Date

Apply Start Date 12-03-2024
Apply Last Date 06-04-2024 (Extend)

Important Link

Apply Online Click Here
Download Extend Notice Click Here
Download Notification Click Here

Selection Process

Assistant Branch Officer

  • Prelims Exam
  • Typing Test
  • Mains Exam

Data Entry Operatory

  • Prelims Exam
  • Hindi Typing Exam
  • Computer Test Exam

Stenographer

  • Prelims Exam
  • Stenographer Test

Exam Pattern

  • Time Duration – 02 Hours
  • Total Question – 100
  • Total Marks – 300
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 40 120
General Science and Mathematics 30 90
Aptitude Test and Reasoning 30 90

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

बिहार विधान परिषद वेकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो नीचे बताये गए प्रक्रीया को फ्लो करके इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Step 01 – बिहार विधान परिषद वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Recruitment” का आप्शन दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.

Step 03 – अब आपके सामने जो नई पेज ओपन हुआ हैं. इस पेज पर “विज्ञापन सं.- 02/2024” (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, आशुलिपिक एवं डाटा इंट्री ऑपरेटर) – आवेदन को सेलेक्ट करें.

Step 04 – आब आपके सामने Registration Page ओपन होता हैं. इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें. फिर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन करें.

Step 05 – वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद आपके सामने Application form ओपन होता हैं. इसे सही से भरकर फिर मांगी गई आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड कर दें.

Step 06 – अपने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन को क्लिक करें.

Step 07 – जब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं. तब अपने किये हुए आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लें.

Leave a comment