SSC CGL 2024 Vacancy (पदों की संख्या 17727)

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने Combined Graduate Level Examination, 2024 के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया हैं. इस SSC CGL 2024 के लिए विभाग द्वारा कुल पदों की संख्या 17727 निर्धारित की गई हैं. SSC CGL 2024 Vacancy के लिए जो इच्छुक सुयोग्य अभ्यार्थी हैं. वह कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Combined Graduate Level Examination 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन सभी 17727 पदों के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 24 जून 2024 से लेकर 24 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं. इस नौकरी के जो इच्छुक उम्मीदवार हैं. वह अंतिम तिथि 24 जुलाई 2024 तक कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जरुर कर लें. इस पोस्ट में SSC CGL Application Form 2024 से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक (ssc cgl 2024 notification pdf) भी नीचे आपको पोस्ट में मिल जायगा जिसे एक बार आवेदन फॉर्म भरने से पहले जरुर पढ़ें.

SSC CGL 2024 Vacancy

SSC CGL 2024 Vacancy Overview

Article SC CGL 2024 Vacancy
Authority SSC (Staff Selection Commission)
Post Name CGL (Group-B & Group-C)
Total Post 17727
Apply Mode Online
Application Start Date 24th June, 2024
Last Date 24th July, 2024
Official Website https://ssc.gov.in/

Application Fee

GEN/EWS/OBC Rs. 100/
All Female No fee
SC/ST/PH No fee

Age Limit (Age as on 01-08-2024)

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 27-32 Years (Post Wise)

Educational Qualifications

SSC CGL (Group-B&C) Posts Bachelor Degree/Graduation

Important Date

Apply Start Date 24-06-2024
Apply Last Date 24-07-2024
Correction Date 10-11 August 2024

Important Link

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Tier-1 CBT Exam Syllabus

Subject Questions Marks
General Intelligence and Reasoning 25 50
General Awareness 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
English Comprehension 25 50
Total 100 200
प्रत्येक एक गलत उत्तर के लिए 0.50 negative marking होगी

SSC CGL Application Form 2024 Apply Online

SSC CGL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो नीचे बताये गए प्रक्रीया को फ्लो करके इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Step 01 – SSC CGL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Apply” का आप्शन दिखाई देता हैं. उसे क्लिक करें.

Step 03 – अब आपको Combined Graduate Level Examination, 2024 का आप्शन दिखाई देता उसके सामने Apply बटन पर क्लीक करें.

Step 04 – अब आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करके लॉगइन करना हैं.

Step 05 – आपसे जो आवेदन के लिए जानकारी मांगी गई हैं. उसे सही से भरें.

Step 06 – अब अपने आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड कर दें.

Step 07 – यदि आपके कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क लागु हैं तो उसका भुगतान करें.

Step 08 – अपने आवेदन फॉर्म का अच्छी तरह से Review करके सबमिट कर दें.

Step 09 – जब आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाता हैं. तब आपके ईमेल पर एक confirmation email आता हैं. भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें.

Leave a comment