Tilka Manjhi Bhagalpur University (UG) Courses B.A, B.Sc & B.Com Admission 2024-28

TMBU UG Admission 2024 – तिलका मांझी भागलपुर विश्वविघालय ने सत्र वर्ष 2024-28 के अंडरग्रैजुएट कोर्स B.A, B.Sc & B.Com में एडमिशन के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया हैं. यह UG कोर्स नामांकन Choice Based Credit System (CBCS) के तहत होगा. अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं. और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविघालय में अंडरग्रैजुएट कोर्स B.A, B.Sc & B.Com में एडमिशन लेना चाहते हैं. तो आप अपने दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविघालय यूजी एडमिशन 2024 से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक भी नीचे आपको पोस्ट में मिल जायगा जिसे एक बार एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले जरुर पढ़ें.

तिलका मांझी भागलपुर विश्वविघालय अंडरग्रैजुएट (UG) कोर्स B.A, B.Sc & B.Com में नामांकन की प्रक्रीया 29 April, 2024 से 16 May, 2024 तक चलेगी. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायगा. Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) में नामांकन के लिए जो इच्छुक छात्र हैं. वह अंतिम तारीख 16 मई 2024 तक विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिस कोर्स में नामांकन लेना चाहते हैं. उस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.

TMBU UG Admission 2024

TMBU UG Admission 2024 Overview

Article TMBU UG Admission 2024
Authority Tilka Manjhi Bhagalpur University
Session 2024-28
Course BA/ B.Sc/ B.Com
Semester 1st Semester
Online Application Start 29th April 2024
Application Last Date 16th May 2024
Apply Mode Online
Official Website http://tmbuniv.ac.in/

Application Fee

UR / BC / EBC / PwbD Rs. 600/
SC / ST Rs. 300/

Important Date

Online Application Start 29-04-2024
Application Last Date 16-05-2024

Required Documents

  • Aadhar card
  • Passport Size Photo
  • Rank Card
  • Registration Card
  • 10th Mark sheet
  • 12th Mark sheet
  • Original CLC
  • Migration Certificate
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Residence Certificate
  • Mobile Number

Important Link

Apply Online Click Here
Official Website Click Here

TMBU (UG) B.A, B.Sc & B.Com Admission 2024-28 Online Apply

TMBU UG B.A, B.Sc & B.Com Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं. तो बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें.

स्टेप 1 – TMBU UG B.A, B.Sc & B.Com Admission Online Form 2024 को भरने के लिए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविघालय के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर TMBU UG Admission 2024-28 का लिंक विकल्प को सेलेक्ट करें.

स्टेप 3 – आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसे ध्यानपूर्वक भरकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें.

स्टेप 4 – अब अपने कोटि के अनुसार आवेदन फी को पेमेंट करके सबमिट बटन को क्लिक करें.

स्टेप 5 – जब आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं. तब आवेदन के प्राप्त रसीद को प्रिंट करके पास में रख लें.

Leave a comment